प्रदेश देश Featured दिल्ली

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना की पैनी नजर, गणतंत्र दिवस को लेकर BSF का 'ऑपरेशन सर्द हवा'

BSF

नई दिल्लीः देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में आतंकी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम न दे, इसके लिए भारत की रक्षा शक्ति यानी सीमा सुरक्षा बल भी कमर कस चुका है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सेना की पैनी नजर बनी हुई है। आतंकी गतिविधियों को देखते हुए BSF ने पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। वहीं एक विशेष अभियान के तहत BSF ने राजस्थान में ऑपरेशन सर्द हवा भी चलाया।

ये भी पढ़ें..नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़कर उसके साथ… ‘महाठग’ सुकेश ने फोड़ा एक और ‘लेटर’ बम

बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर BSF ने पाकिस्तान से सटे सभी सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी किया है, ताकि सीमा पार से कोई भी परिंदा पर ना मार सके। राजस्थान सीमा पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू हो गया है। दरअसल कुछ दिनों में कोहरे और धुंध की वजह से सरहद पार से होने वाली घुसपैठ और किसी भी तरह की नापाक हरकत से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर आ जाता है।

राजस्थान से लगती पाक की सीमा पर बीएसएप 21 से 28 जनवरी तक ऑपरेशन सर्द हवा के नाम अभियान चलेगा, जिसमें तारबंदी के आसपास पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जाएगा। जबकि हैडक्वार्टर के सभी जवान और अफसर इस दौरान सीमा पर रहेंगे साथ ही तारबंदी के पास 24 घंटे निगरानी करते रहेंगे। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पर विशेष निगरानी कार्यक्रम चल रहा है। इन दिनों सरहदों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक कोहरा रहता है। ऐसे में इस धुंध का फायदा घुसपैठिए न उठाएं, इसके लिए पिछले दिनों से ऑपरेशन सर्द हवा चल रहा है।

इस दौरान अधिकारियों, ऊंट आदि से लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि 26 जनवरी को सीमा पर कोई नापाक हरकत न हो। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिस इलाकों में गाड़िया नहीं जा सकती है वहां ऊंटों की गश्त बढ़ाई जाएगी। राजस्थान में कई ऐसे तटीय इलाके हैं, जहां ऊंट के जरिए निगरानी की जाती है।

इस ऑपरेशन के दौरान BSF की इंटेलिजेंस विंग भी सक्रिय हो गई है। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियां भी BSF के साथ मिलकर काम करती रहेंगी। हर संदिग्ध स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। इतना ही नहीं ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सेक्टर मुख्यालय के सभी अधिकारी 28 जनवरी तक सीमाओं पर बेरिकेड्स के पास जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक BSF ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात की सीमाओं के लिए भी अलर्ट जारी किया है। यह किसी भी तरह के आतंकी हमले या फिर घुसपैठ से निपटने के लिए अलर्ट है। इसके तहत सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है। 26 जनवरी से पहले आशंका जताई जा रही है कि जम्मू-कश्मीर में सीमा के पास लॉन्च पैड के जरिए आतंकी घुसपैठ कर सकते है। सूत्रों से मुताबिक आतंकी संगठन और आईएसआई सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने और हथियार भेजने की फिराक में है। इसे ध्यान में रखते हुए सेना ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक BSF ने कई छोटे नालों और 3 बड़ी नदियों में भी अलर्ट बढ़ा दिया है। इन क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा गुजरात के हरामी नाला इलाके की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। यहां बीएसएफ के जवान दिन-रात पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इसके अलावा कई दुर्गम इलाकों में बीएसएप के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर सीमा की सुरक्षा में लगे हुए है।

उधर, सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बीएसएफ के सूत्र दावा कर रहे हैं कि पंजाब में ड्रोन के जरिए ड्रग्स वाले हथियारों का ट्रायल किया जा रहा है। ये हथियार तस्करों की मदद से दहशत फैलाकर देश के माहौल में खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। यही वजह है कि एंटी एयरोहाइड्रो सिस्टम सहित आधुनिक उपकरणों से भी पंजाब सीमा पर पैनी नजर बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)