खेल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम घोषित, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी,

india-west-indies tour नई दिल्लीः टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे (India West Indies tour) पर जाएगी। जहां टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का एलान हो गया है। वनडे टीम में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हुई है। वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समिति ने 16 सदस्यीय वनडे टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है। वहीं, लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं द्वारा वनडे के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद संजू सैमसन ने वापसी की है।

वेस्टइंडीज दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क में 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में होगा। यह मैच दोनों देशों के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। इसी के साथ ही दोनों टेस्ट मैच 2023-2025 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का भी हिस्सा होंगी। ये भी पढ़ें..वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी टेस्ट मैच के बाद बारी होगी वनडे सीरीज की, जो 27 जुलाई से शुरू हो रही है. भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में घरेलू मैदान पर होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ अपनी तैयारी जारी रखेगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 27 जबकि दूसरा 29 जुलाई खेला जाएगा। वहीं तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में होगा। इसके बाद टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच अमेरिका में खेले जाएंगे।

भारतीय वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार,कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)