Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs NZ: तीसरे वनडे के लिए इंदौर पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें,...

IND vs NZ: तीसरे वनडे के लिए इंदौर पहुंची भारत-न्यूजीलैंड की टीमें, जानें कब खेला जाएगा अगला मुकाबला

इंदौरः भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीजा तीसरा एवं अंतिम मुकाबला मंगलवार 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे वनडे के लिए भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें रविवार को इंदौर पहुंच गई हैं। विमान से एयरपोर्ट पर पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें..कैलिफोर्निया में चीनी न्यू ईयर के दौरान हुई गोलीबारी, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

बता दें कि टीम इंडिया को रेडिसन होटल और न्यूजीलैंड की टीम होटल मेरियट में ठहराया गया है। एयरपोर्ट पर पहुंचे खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों की बस सीधे होटल ले जाया गया, जिससे प्रशंसक के चेहरे पर निराशा नजर आई। इसके बाद खिलाड़ियों को देखने के लिए लोग होटलों के बाहर जमा हो गए। हालांकि होटलों के बाहर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों टीमों का ऑफिशियल प्रैक्टिस सेशन सोमवार 23 जनवरी को होगा। प्रैक्टिस के लिए गेल पवेलियन की ओर तीन-तीन प्रैक्टिस विकेट तैयार किए जाएंगे। हालांकि टीम इंडिया पहले ही दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। जिससे भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप पर बचने का प्रयास करेगी। इसीलिए इंदौर होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

उधर भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर इंदौर पुलिस की तैयारियां भी जोरों पर हैं। मैच के दौरान दर्शकों को भटकना नहीं पड़े, इसके लिए एक हेल्पडेस्क बनाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस आलाधिकारी स्टेडियम का निरीक्षण भी कर चुके हैं। इस निरीक्षण में देखा जा चुका है कि पार्किंग की व्यवस्था कहां रहेगी और पुलिस की बैरिकेडिंग कहां कहां की जाएगी।

वहीं डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दर्शक को गेट की जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार दर्शक एंट्री के लिए यहां वहां भटकते रहते हैं। दर्शकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए नई व्यवस्था के तहत पार्किंग में ही नए प्लान लगाया जाएगा, ताकि लोगों को पहले ही पता चल जाए कि उन्हें कहां से एंट्री लेना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें