नई दिल्लीः भारत ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 400 अरब डॉलर के वस्तुओं का निर्यात कर नया रिकॉर्ड बनाया है। खास बात है कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के लिए बनाए निर्यात लक्ष्य को चालू वित्त वर्ष खत्म होने के नौ दिन पहले ही हासिल कर लिया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 अरब डॉलर के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल करने पर बुधवार को किसानों, बुनकरों, विनिमार्ताओं, मध्यम,सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (एमएसएमई) तथा निर्यातकों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें..योगी के दोबारा ताजपोशी की तैयारी, विधायक दल के नेता का आज होगा चुनाव
प्रधानमंत्री ने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, विनिमार्ताओं तथा निर्यातकों की सराहना की है क्योंकि भारत ने निर्धारित समय से नौ दिन पहले ही 400 अरब डॉलर मूल्य के वस्तुओं के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य हासिल कर लिया है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, भारत ने 400 अरब डॉलर मूल्य के वस्तुओं के निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था और देश ने पहली बार इस लक्ष्य को हासिल किया है। मैं इस सफलता के लिये अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, विनिमार्ताओं तथा निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
उन्होंने साथ ही भारत के निर्यात आंकड़े को दिखाते हुये एक ग्राफ भी साझा किया। इस ग्राफ के अनुसार, देश से हर घंटे चार करोड़ 60 हजार डॉलर और हर माह 33 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया जाता है। भारत ने वर्ष 2020-21 में 292 अरब डॉलर और 2021-22 में 37 प्रतिशत अधिक निर्यात किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस उपलब्धि के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। अमित शाह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के कारण ही कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।
गौरतलब है कि निर्यात वृद्धि में खास तौर पर पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, इंजीनियरिंग उत्पाद, चमड़ा, कॉफी, प्लास्टिक, रेडीमेड परिधान, मांस एवं दुग्ध उत्पाद, समुद्री उत्पाद और तंबाकू की अहम भूमिका रही है। भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फिओ) के महानिदेशक अजय सहाय ने इसे देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए कहा कि निर्यातकों ने तमाम लॉजिस्टिक चुनौतियों के बावजूद एक साल में ही निर्यात में 110 अरब डॉलर की वृद्धि कर ली है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले को कायम रखना और उसे आगे बढ़ाना अधिक महत्वपूर्ण है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)