नई दिल्लीः लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि विश्व में जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और मानवजाति के लिए सतत पर्यावरण सुनिश्चित करने में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बिरला ने यहां तुगलक रोड स्थित भारत -आसियान मैत्री पार्क में एक फलदार वृक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा और जनरल वीके सिंह सहित अन्य विशिष्टजनों ने भी पौधे लगाए ।
इस अवसर पर बिरला ने कहा कि भारत के लोग अनादि काल से ही प्रकृति के साथ जुड़े हुए हैं और प्रकृति के प्रति हमारी श्रद्धा ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का आधार है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में भारत के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व में जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और मानवजाति के लिए सतत पर्यावरण सुनिश्चित करने में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रकृति के प्रति हमारी श्रद्धा ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का आधार है।
यह भी पढ़ेंः-नड्डा बोले- विभाजन के बाद के हालात ने तुष्टिकरण की राजनीति और नकारात्मक शक्तियों को दिया बढ़ावा
लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमें पर्यावरण संरक्षण को जन अभियान बनाना चाहिए। बिरला ने लोगों से अपील की कि वह फलदार वृक्षों के पौधे लगाने का व्यापक अभियान चलाएं । लोकसभा सदस्य राजीव प्रताप रूडी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)