देश Featured दिल्ली

G20 Summit: भारत को मिली G20 की कमान, स्वदेश लौटे पीएम मोदी

नई दिल्लीः इंडोनेशिया के बाली में संपन्न जी -20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भारत की धाक जमाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत लौट आए। बुधवार रात प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। जी20 शिखर सम्मेलन की अगली बैठक 2023 में दिल्ली में होगी और भारत को इस समूह अध्यक्षता मिल गई है लेकिन 1 दिसम्बर को वह आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाल लेगा। जी20 सम्मेलन (G20 Summit) में के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर दुनियाभर के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें..अब दो से अधिक संतान वाले नहीं लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, आयोग ने जारी किया आदेश

यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच इस सम्मेलन को मोदी ने अपनी सूझबूझ से भारत का पक्ष रखा। मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए ‘संघर्ष विराम और कूटनीति’ के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया। उन्होंने ने खुलेतौर पर ऊर्जा आपूर्ति पर किसी तरह की पाबंदी का विरोध किया। सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने विश्व के कई प्रमुख नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी की।दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के समापन पर जी20 शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र में नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध को तत्काल खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि “आज का युग, युद्ध का युग नहीं होना चाहिए।”

गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया दो भागों में स्‍पष्‍ट रूप से बंट गई है और जी-20 में दोनों ही गुटों के समर्थक देश शामिल हैं। हालांकि भारत एक ऐसी स्थिति में है जो पश्चिमी देशों और रूस दोनों के साथ ही घनिष्‍ठ संबंध रखता है। यही वजह है कि पिछले दिनों पश्चिमी मीडिया ने जोर देकर कहा था कि भारत यूक्रेन युद्ध में शांति कराने की क्षमता रखता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)