मुंबईः दुनिया की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple) का भारत में पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर मंगलवार को खुल गया। एप्पल का यह आधिकारिक स्टोर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुला गया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) टिम कुक ने मंगलवार को इसका उद्घाटन कर ग्राहकों का स्वागत किया।
स्टोर के बाहर फोन खरीदने के लिए लगी लंबी कतार
बता दें कि आईफोन निर्माता एप्पल (Apple) का यह पहला स्टोर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज रिलायंस लिमिटेड के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है। कंपनी का दूसरा स्टोर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलेगा। मुंबई स्थित आउटलेट को एप्पल बीकेसी नाम दिया गया है। यह स्टोर 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। एप्पल स्टोर का डिजाइन भी काफी शानदार और एनर्जी-एफिशिएंट है। इसे रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यानी यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है। साथ ही इसमें न बराबर लाइट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं आई फोन खरीदने के लिए बीकेसी स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।
ये भी पढ़ें..एप्पल के सीईओ टिम कुक ने माधुरी दीक्षित संग लिया वड़ा पाव का मजा, तस्वीरें वायरल
एप्पल के CEO ने माधुरी दीक्षित के साथ खाया बड़ापाव
मुंबई सेंट्रल से जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल की दूरी करीब 14 किलोमीटर है। इस स्टोर का डिजाइन शहर की आइकॉनिक ‘काली-पीली’ टैक्सियों से इंस्पायर है। इसका हर महीने किराया 42 लाख रुपये है। एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के उद्घाटन से पहले सीईओ टिम कुक सोमवार को मुंबई में जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी से मिलने उनके घर एंटिला गए। इससे पहले उन्होंने रतन टाटा से मुलाकात की और माधुरी दीक्षित के साथ वड़ापाव खाया। टीम कुक ने टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और अन्य शीर्ष उद्योगपतियों से भी मिले।
भारत में 25 साल बाद खुला पहला एप्पल स्टोर
गौरतलब है कि एप्पल स्टोर ऐसे समय में खुला है जब एप्पल को भारत में 25 साल पूरे हो रहे है। एप्पल के पास भारत के लिए बहुत बड़ी योजनाएं हैं, जिसमें एक मजबूत एप डेवलपर इकोसिस्टम, स्थिरता के लिए समर्पण, कई स्थानों पर सामुदायिक कार्यक्रम और स्थानीय निर्माण शामिल हैं। एप्पल भारतीय मार्केट को लेकर काफी उत्साहित है। यही कारण है कि एप्पल के सीईओ टिम कुक पहले एपल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए एक दिन पहले ही भारत आ गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)