टीम इंडिया ने कायम की ICC रेटिंग्स में बादशाहत, सभी फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची

0
6

मुंबईः पिछले साल 50 ओवर का विश्व कप हारने के बाद से भारतीय टीम और 140 करोड़ देशवासियो के दिल के अरमान आंसूओं में बह गए थे। भारतीय प्रशंसको का सपना था कि 2011 के बाद हम इस बार विश्व कप जीतेंगे, लेकिन नियती को कुछ और मंज़ूर था और हम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गए। इसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा को लेकर उंगली उठने लगी। इन सबके बीच रोहित शर्मा ने खुद की काबिलियत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में प्रूफ कर के दिखाया।

इस सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने एक मजबूत वापसी की और सीरीज़ को 4-1 से जीत कर अपने नाम कर लिया। बता दें कि टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत टी20 और वनडे में पहले से ही टॉप पर था, लेकिन इंग्लैंड को रौंदकर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है और इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने अपना लोहा मनवाया। वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें टीम इंडिया कि तो इस पूरी सीरीज़ में एक नई नवेली टीम के साथ रोहित ने कमाल कर के दिखाया है। इस पूरी सीरीज़ में भारत की तरफ से कुल 5 प्लेयर रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल,सरफराज़ खान, आकाशदीप, देवदत्त पडिकल ने डेब्यू किया है।

सभी फॉर्मेट में नं.-1 बनी टीम इंडिया

दरअसल प्वाइंट्स टेबल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टेस्ट में नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है। टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के पास टेस्ट में 122 रेटिंग प्वाइंट्स है। वहीं, टी20 में 266 रेटिंग प्वाइंट्स और वनडे में 121 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 117 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, इस सीरीज का नतीजा भारतीय टीम की रैकिंग पर नहीं पड़ेगा। वहीं बता दें कि न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है। पहले और दूसरे स्थान को छोड़कर टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईसीसी ODI रैंकिंग में भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है।

यह भी पढ़ेंः-विपक्ष के नेता आर अशोक का हमला, तमिलनाडु को पानी देना बंद करें कर्नाटक सरकार

WTC के प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

धर्मशाला में खेला गए पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा कर जीत हासिल की। जीत के साथ ही भारतीय टीम WTC में मजबूत स्थिति में है। पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारत पहले स्थान पर पहुंच गया था। उसका अंक 64.5 था, लेकिन धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद भारत का अंक प्रतिशत 68.51 का हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)