नई दिल्लीः भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccine) के मामले में रविवार को एक नया कीर्तिमान बनाया है। 18 जनवरी 2021 को शुरू हुआ टीकाकरण अभियान 200 करोड़ को पार कर गया है। भारत ऐसा करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है जहां टीकाकरण की संख्या दो अरब डोज को पार कर गई है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताते हुए देश को बधाई दी।
ये भी पढ़ें..MP Municipal Election: CM शिवराज के घर पर बना कंट्रोल रूम, कमलनाथ का हेलिकाॅप्टर हर समय तैयार
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि भारत ने फिर से इतिहास रच दिया। वैक्सीन (corona vaccine) की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। उन्होंने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान को पैमाने और गति में अद्वितीय बनाने में योगदान देने वालों पर हमें गर्व है। इसने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन के पूरे रोलआउट के दौरान, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय विश्वास दिखाया है। हमारे डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैज्ञानिकों, इनोवेटर्स और उद्यमियों ने एक सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उनकी भावना और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हैं। पीएम मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देश में 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगने पर खुशी जताई है। नड्डा ने कहा कि आज देश ने कोविड वैक्सीन अभियान के तहत 200 करोड़ वैक्सीन की डोज पूरी कर ली है, ये बेहद खुशी की बात है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 98 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि 90 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार, 15-18 वर्ष के बीच के 82 प्रतिशत किशोरों को भी टीके की एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 68 प्रतिशत किशोरों को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से शुरू हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)