Home मध्य प्रदेश MP Municipal Election: CM शिवराज के घर पर बना कंट्रोल रूम, कमलनाथ...

MP Municipal Election: CM शिवराज के घर पर बना कंट्रोल रूम, कमलनाथ का हेलिकाॅप्टर हर समय तैयार

भोपाल : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण में हुए 11 नगर निगम समेत 133 निकायों के लिए मतगणना रविवार, 17 जुलाई को हो रही है। इस दौरान बनने वाली किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां सीएम हाउस से स्थिति पर नजर रखेंगे, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का हेलीकॉप्टर हर समय तैयार रहेगा ताकि जरूरत पड़ने पर कहीं भी पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें..रामपुर में बड़ा हादसा, बस व ट्रक की भिड़ंत में छह…

प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए यह चुनाव सेमीफाइनल की तरह है। पहले चरण में कम वोटिंग (59%) हुई है, जिसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टेंशन बढ़ा दी। यही वजह है कि मतगणना पर दोनों नेताओं की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है। मुख्यमंत्री यहीं से जिलों के नेताओं के संपर्क में रहेंगे। मतगणना के दौरान उपस्थित रहने वाले पार्टी एजेंट्स को शनिवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में प्रशिक्षण दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने बंगले पर वॉर रूम बनाया है। यहां लीगल सेल की टीम मौजूद रहेगी। हालांकि उन्होंने अपना हेलिकॉप्टर भी तैयार रखा है, ताकि किसी जिले से मतगणना के दौरान गड़बड़ी की खबर आती है, तो भोपाल से तत्काल पहुंचा जा सके। भाजपा ने मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने जिले में काउंटिंग के दौरान मौजूद रहने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने भी पूर्व मंत्री, विधायकों के अलावा ट्रेंड प्रोफेशनल्स को मैदान में उतारा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version