दुबईः भारत को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया आसमान पर पहुंच गई है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में नंबर बन पर पहुंच कर इंतिहास रच दिया है। इसी के साथ ही टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में नंबर 1 बन गए। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में एक साथ पहले पर काबिज हो। भारत जनवरी में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर अपनी नंबर 1 टी20 रैंकिंग के साथ शीर्ष क्रम वाली वनडे टीम बन गई थी।
ये भी पढ़ें..UP Board Exam: विंध्याचल मंडल में 303 केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं, तैयारियां पूरी
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहने और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए 16 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाला दूसरा टेस्ट जीतना होगा। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें सीरीज 3-1 या 3-0 से जीतनी होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में एक पारी और 132 रनों से हराया था, जिसमें आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि भारत के टेस्ट रैंकिंग में 115 रेटिंग है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 111 अंक है। वहीं इंग्लैंड 106 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। इसी क्रम में न्यूजीलैंड (100 रेटिंग) और दक्षिण अफ्रीका (85) क्रमश: चौथे और 5वें स्थान पर बने हुए हैं। वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत 114 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया यहां भी 112 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के संयुक्त रूप से 111 रेटिंग है और यह टीमें तीसरे व चौथे स्थान पर बने है। जबकि पाकिस्तान 106 अंकों से साथ पांचवें स्थान पर काबिज है।
टी20 इंटरनेशनल में भी टॉप
टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम रैंकिंग में भी नंबर-1 पर बना हुआ है। भारत के 267 रेटिंग अंक हैं। यहां भारतीय टीम टी20 विश्व कप चैम्पियन इंग्लैंड से केवल एक रेटिंग प्वाइंट आगे है। इंग्लैंड के 266 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम 258 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका (256) और न्यूजीलैंड (252) क्रमश: चौथे व 5वें स्थान पर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)