Home देश India China Relations: भारत-चीन के बीच हुआ अहम समझौता, दोनों देशों ने...

India China Relations: भारत-चीन के बीच हुआ अहम समझौता, दोनों देशों ने इस मुद्दे पर मिलाया हाथ

india-china-relations-resolve-patrolling-issues-along-spline-2024

India China Relations, नई दिल्ली: लद्दाख के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 2020 में भारत और चीन के बीच पैदा हुआ सैन्य गतिरोध अब सुलझ गया है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर चर्चा के बाद सैन्य गश्त को लेकर सहमति बन गई है, जिसके बाद अब दोनों तरफ से अग्रिम तैनाती खत्म हो जाएगी।

2020 में उठे मुद्दे का निकाला जा रहा समाधान 

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स दौरे से पहले सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के परिणामस्वरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था को लेकर सहमति बन गई है। इससे अग्रिम तैनाती खत्म हो जाएगी और आखिरकार 2020 में इन इलाकों में उठे मुद्दे का समाधान निकाला जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Farooq Abdullah: गांदरबल में आतंकी हमले पर फूटा फारूख अब्दुल्ला गुस्सा, पाकिस्तान को दी चेतावनी

गौरतलब है कि 2020 में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई झड़प में दोनों तरफ के सैनिकों की मौत भी हुई थी। इसके बाद से ही भारत-चीन संबंधों में खटास आ गई थी। बाद में इस तनाव को खत्म करने के लिए विदेश मंत्रालय और सैन्य स्तर पर बातचीत शुरू हुई।

अभी आधिकारिक घोषणा नहीं

इस सफलता की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के शहर कज़ान की यात्रा से एक दिन पहले हुई। हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version