Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाभारत ने काबुल के लिए एकमात्र हवाई सेवा की रद्द, दो उड़ानों...

भारत ने काबुल के लिए एकमात्र हवाई सेवा की रद्द, दो उड़ानों का रास्ता बदला

नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और सत्ता परिवर्तन के बाद वहां सब कुछ बदल चुका है। हिंसा और अराजकता के बीच भारत ने काबुल के लिए एकमात्र हवाई सेवा को रद्द कर दिया है और अफगानिस्तान से होकर आने वाली दो उड़ानों का रास्ता बदल दिया है। एयर इंडिया ने सोमवार को इसकी घोषणा की। विमानन कंपनी ने यह कदम अफगानिस्तान में बेकाबू हालात को देखते हुए उठाया है। यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विमानन कंपनी ने अमेरिका से दिल्ली आ रहे अपने दो विमानों का रास्ता इसी वजह से बदल कर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एयर इंडिया के सैन-फ्रांसिस्को-दिल्ली उड़ान और शिकागो-दिल्ली उड़ान को शारजाह रूट से कर दिया गया है। दोनों विमान शारजाह ईंधन भरने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे और इस दौरान अफगान हवाई इलाके से गुजरने से बचेंगे।

यह भी पढ़ें-रेवले स्टेशन के बाहर बनाई गई नीरज चोपड़ा की 180 फीट…

गौरतलब है कि रविवार को काबुल में तालिबान के दाखिले से पहले ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया, जिसके बाद अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर अस्थिरता के बादल मंडरा रहे हैं। एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि काबुल हवाई अड्डे की तरफ से अफगानिस्तान का हवाई इलाका अनियंत्रित करार किया गया है और उड़ानों से इस हवाई इलाके का इस्तेमाल करने से बचने को कहा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें