खेल Featured

मयंक अग्रवाल पीछे छोड़ भारत में जन्मे एजाज पटेल ने जीता ICC का पुरस्कार

दुबईः भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवार को पीछे छोड़ न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। एजाज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में रिकॉर्ड 10 विकेट लिए थे। अब उन्हें दिसंबर के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। एजाज को मयंक अग्रवाल और मिशेल स्टार्क के साथ इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

ये भी पढ़ें..IPL 2021, MI vs PBKS : दूसरे चरण में मुंबई की पहली जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया

एजाज ने दिसंबर में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में उन्होंने सभी 10 बल्लेबाजों के विकेट लिए थे। जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह तीसरे गेंदबाज बने हैं। वहीं दिसंबर के लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने एजाज की इस उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा, "एजाज के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है! उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए। इस प्रदर्शन को लोग वर्षो तक याद रखेंगे।"

बता दें कि मुंबई में जन्मे पटेल ने टेस्ट टीम के साथ भारत के अपने पहले ही दौरे पर अपने जन्मस्थल पर यह उपलब्धि हासिल की। पटेल ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कहा था, ‘व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी के शानदार क्रिकेट दिनों में से एक होगा और शायद यह हमेशा रहेगा भी।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)