कोलकाताः कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आठ रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए और मेजबान टीम को 187 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें..पंजाब चुनाव में होने वाले चुनावों के मद्देनजर हरियाणा प्रशासन ने उठाया ये कदम
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी रही। शुरुआत पांच ओवरों में टीम ने 34 रन बनाए। छठे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। काइल मेयर्स को यजुवेंद्रर चहल ने 9 रन पर आउट किया। दूसरा झटका नौवें ओवर में लगा। रवि बिश्नोई ने ब्रेंडन किंग को 22 रन पर पवेलियन भेजा। लेकिन तीसरे विकेट के इस निकोलस पूरन और पावेल के बीच शतकीय हुई । लेकिन 19वें ओवर तीसरा विकेट गिरते ही वेस्टइंडीज के हाथ से मैच निकल गया। निकोलस पूरन 61 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। रोवमन पावेल ने 36 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली जबकि पोलार्ड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस की सांसें थम ही गई थी। वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। रोहित ने गेंद हर्षल पटेल को दी, पहले दो गेंदों पर उन्होंने केवल दो रन दिए। इसके पॉवेल ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़कर मैच में और रोमांच पैदा कर दिया। अब विंडीज को 2 गेंदों में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी। एक बार तो लगा की मेहमान टीम जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन अहम मौके पर हर्षल ने सूझबूझ से काम लिया। हर्षल ने ओवर की पांचवीं गेंद स्लोवर फेंकी, जिस पर पॉवेल केवल 1 रन ही बना सके। अंत में ओवर की छठी और अंतिम गेंद पर पोलार्ड एक 1 ही ले पाए। इस प्रकार भारत ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले को 8 रन से अपने नाम कर लिया।
भारतीय पारी में विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाए। दोनों ने ही 52-52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंत के ओवर्स में वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। अब भारत ने लगातार चौथी बार विंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज जीती है। अब टीम इंडिया की नजर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने की होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)