भारत ने दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर 

0
28

होव: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को आठ रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 148 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 38 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

वहीं 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने 50 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली और कप्तान हीथर नाइट 28 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत ने वापसी की। इंग्लैंड का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था, लेकिन आखिर में वह आठ विकेट पर 140 रन ही बना पाया।

यह भी पढ़ें- बॉडीगार्ड की मौत मामले की जांच करेगी सीआईडी, बढ़ सकती हैं शुभेंदु की मुश्किलें

भारत की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिये। इस तरह से इन तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में केवल 56 रन दिये और तीन विकेट लिए।  तीसरा टी20 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।