Home टॉप न्यूज़ कनाडा के खिलाफ मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, भारत में नो...

कनाडा के खिलाफ मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, भारत में नो एंट्री के बाद अब वीजा सेवा निलंबित

India-bans-canadian-citizens-entering

India Canada Row: भारत-कनाडा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार अब एक्शन में आ गई है। भारत ने अब कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले भारत की ओर से कनाडा न जाने और वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। दरअसल कनाडा में रहने वाले और देश विरोधी गतिविधियों का विरोध करने वाले भारतीय खालिस्तानियों के निशाने पर हैं। इसे लेकर भारत ने अपने नागरिकों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा है।

इसलिए बिगड़े दोनों देशों के संबंध

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा द्वारा भारत सरकार का हाथ होने का निराधार आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ चुके हैं। दरअसल कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भारत पर आरोप लगाते हुए के एक शीर्ष भारतीय राजनियक को देश से निकाल दिया गया था। इतना ही नहीं जस्टिन ट्रुडो ने भारत की छवि बिगाड़ने के लिए ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिय और अमेरिका समेत कई अन्य देशों से भी समर्थन जुटाने का प्रयास किया गया।

ये भी पढ़ें..Sukha Duneke: खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में गोली मारकर हत्या

मगर उसमें वह कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद भारत ने भी कनाडा को उसी के लहजे में जवाब देते हुए उसके भी शीर्ष राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया था। तब से दोनों देशों के संबंध बेहद नाजुक होते गए हैं। अब भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए अगली सूचना तक वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

वीज़ा सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित 

एक ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्र – बीएलएस इंटरनेशनल द्वारा एक नोटिस में कहा गया है, भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर, 2023 से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। कृपया अधिक अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट पर जाएँ: बीएलएस इंडिया वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर।

गौरतलब है कि गुरुवार को पंजाब मूल के वांटेड गैंगस्टर सुक्खा दुनाके की कनाडा में गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद यह अपडेट आया है। सुखदुल सिंह उर्फ डुनेके कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का हिस्सा था। पंजाब में देविंदर बंबीहा गिरोह का सहयोगी डंके फर्जी दस्तावेजों पर 2017 में कनाडा भाग गया था। बुधवार की रात उसकी हत्या जून में सरे में आतंकवादी निज्जर की हत्या की प्रतिध्वनि है।

गैंगस्टरों का पनाहगाह बना कनाडा

बता दें कि पिछले साल मई में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या के बाद, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित सुरक्षा एजेंसियां भी चिंतित हैं कि कनाडा खालिस्तानी आतंकवादियों और भारत में विभिन्न अपराधों में शामिल गैंगस्टरों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में उभर रहा है। सूत्रों ने बताया कि कनाडा में रहने वाले गैंगस्टरों का भारत में आपराधिक गतिविधियों पर खासा प्रभाव है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version