Ind Vs Ban 1st Test: भारत की खराब शुरुआत, लंच तक 85 रन पर 3 विकेट गिरे

0
38
virat-kohli

चटगांव: बांग्लादेश के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 29 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई।

ये भी पढ़ें..FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में मोरक्को की चुनौती के लिए फ्रांस तैयार

हालांकि यह जोड़ी ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी और 41 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। इसके बाद 45 के कुल स्कोर पर खालिद अहमद ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल ने 22 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का दूसरा शिकार बने। इसके बाद पंत और पुजारा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और लंच तक टीम का स्कोर 3 विकेट पर 85 रन तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम ने 2 और खालिद अहमद ने 1 विकेट लिया।

बता दें कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरी है। कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम में जाकिर हसन टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। वह बांग्लादेश के 101वें टेस्ट क्रिकेटर हैं। दोनों टीमें तीन-तीन स्पिनरों के साथ उतरी है। भारत ने पहली पारी में लंच ब्रेक तक 3 विकेट पर 85 रन बना लिए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)