spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरभारत-पाकिस्तान सैन्य अफसरों के बीच होगी फ्लैग मीटिंग , LOC पर बढ़ती...

भारत-पाकिस्तान सैन्य अफसरों के बीच होगी फ्लैग मीटिंग , LOC पर बढ़ती गोलीबारी के बीच अहम बैठक

India and Pakistan flag meeting : संघर्ष विराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को फ्लैग मीटिंग करेंगे। यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर होगी। दोनों पक्षों के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी पुंछ जिले में चाकन दा बाग एलओसी क्रॉसिंग प्वाइंट पर होने वाली फ्लैग मीटिंग में शामिल होंगे।

बैठक में ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी होंगे शामिल

भारत की ओर से पुंछ ब्रिगेड के कमांडर और पाकिस्तानी सेना की दो पाक ब्रिगेड के कमांडर फ्लैग मीटिंग में हिस्सा लेंगे। फ्लैग मीटिंग में पिछले कई दिनों से नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी से पैदा हुए तनाव को कम करने, नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का सम्मान करने और दोनों पक्षों में शांति और सद्भाव बनाए रखने पर बातचीत कर आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी।

2021 में संघर्ष विराम की हुई थी घोषणा

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने 2021 में संघर्ष विराम की घोषणा की थी। इस संघर्ष विराम समझौते के कारण नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी कम हो गया और सीमा के दोनों ओर रहने वाले सैकड़ों परिवारों में सामान्य स्थिति लौट आई। हालांकि, नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की हालिया घटनाओं में पुंछ और राजौरी जिलों में दो सैनिक घायल हो गए।

11 फरवरी को जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के अखनूर सेक्टर में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं, पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार से हो रही गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय जवाबी कार्रवाई में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी पक्ष के भी हताहत हुए।

ये भी पढ़ेंः- Manipur: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कई विद्रोही गिरफ्तार

बर्फबारी कम होने के कारण घुसपैठ रास्ते अभी भी खुले

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सर्दी में बर्फबारी कम होने के कारण जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के पारंपरिक रास्ते अभी भी खुले हैं और आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। मनोज सिन्हा ने आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के दिए आदेश वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हाल ही में दो सुरक्षा बैठकों की अध्यक्षता की और मौजूदा हालात का जायजा लिया।

उपराज्यपाल ने पुलिस और सुरक्षा बलों को आतंकियों को निशाना बनाकर आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के आदेश दिए। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने की बात कही थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें