Featured राजनीति

INDIA गठबंधन में पड़ी दरार ! पहले अखिलेश अब नीतीश नाराज

india-alliance INDIA Alliance: बिहार की राजधानी पटना के जिस ऐतिहासिक गांधी मैदान में विपक्षी गठबंधन की नींव बड़े धूमधाम से रखी गई थी, वह 5 राज्यों के चुनाव के बीच टूटता नजर आ रहा है। सबसे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर सख्त रुख दिखाया। वहीं अब इस एकता कवायद के अगुआ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराज हैं।

गठबंधन पर ध्यान नहीं दे रही कांग्रेस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस यानी इंडिया गठबंधन का गठन पटना की बैठक से हुआ। पटना से कोलकाता, दिल्ली से चेन्नई तक विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले नीतीश कुमार ने कहा है कि इन दिनों गठबंधन पर कोई काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है और इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ये भी पढ़ें..Maratha Reservation: मनोज जारांगे पाटिल ने अपनी भूख हड़ताल वापस ली उन्होंने यह भी कहा कि हमें सभी को एकजुट कर साथ लेकर चलना चाहिए। हम सोशलिस्ट हैं। सोशलिस्ट और कम्युनिस्टों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। अब नीतीश के बयान के मीन-मेख निकाले जाने लगे है। केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को हराने के लिए एक सीट पर एक उम्मीदवार के फॉर्मूले की वकालत करने वाले नीतीश अचानक इतने कठोर क्यों हो गए?

यूपी में 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

सीपीआई की 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के लोग हिंदू-मुसलमानों के बीच अशांति पैदा कर रहे हैं। ये लोग कुछ लोगों को जोड़े रखते हैं। पहले बहुत घटनाएं होती थीं लेकिन 2007 से हमने उन पर काबू पा लिया है। जान लें कि हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई समस्या नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें इन सब बातों की चिंता नहीं है। अभी वे पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए जब पांच राज्यों में चुनाव होंगे तो वे खुद ही सबको बुला लेंगे। हम देश को एकजुट करने में लगे हुए हैं। दरअसल सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि इस बयान से एक दिन पहले जब नीतीश कुमार से भारत गठबंधन में दरार के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए थे। ऐसे समय में जब अखिलेश यादव ने यूपी में 65 सीटों पर चुनाव लड़ने का एकतरफा ऐलान कर अपनी लकीर खींच दी है, अब नीतीश कुमार के इस बयान के क्या मायने हैं?

केंद्र सरकार पर किया हमला

वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'इन्हें आजादी से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग बापू को भूलना चाहते हैं। ये सब कुछ नष्ट कर देना चाहते हैं, इसीलिए हमने सभी दलों से बातचीत की और फैसला किया कि एकजुट होकर उन लोगों को बचाएंगे जो देश को बदलना चाहते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)