Home फीचर्ड Bihar: बंटवारे में RJD के हिस्सें में आई पूर्णिया सीट, फिर भी...

Bihar: बंटवारे में RJD के हिस्सें में आई पूर्णिया सीट, फिर भी अड़े पप्पू यादव

India Alliance Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन के सीट बंटवारे की घोषणा के बावजूद पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र को लेकर खींचतान जारी है। पूर्णिया सीट राजद के कोटे में चली गई है, लेकिन पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने यहां से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।

पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएगा

पप्पू यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में ‘जनभावनाओं के अनुरूप’ चार जून को पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का ही झंडा लहराएगा। सीट बंटवारे की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता ने यहां कहा कि जनता ने उनके हाथ में कांग्रेस का झंडा दिया है और जनता यहां कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाएगी। उन्होंने कहा, ”देश पहले है और पार्टी बाद में।

हमारे नेता (राहुल गांधी) ने देश के लिए बड़े पैमाने पर ‘इंडिया’ गठबंधन का वादा किया है, जिसका उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना है। इसमें हमारा सहयोग है यह। रहेगा।” उन्होंने कहा कि भले ही सीपीआई महासचिव डी। राजा की पत्नी वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन ‘भारत’ गठबंधन बहुत मजबूत है। बिहार में भी केंद्रीय नेतृत्व ने महागठबंधन को मजबूत रखने का फैसला लिया है और वे उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि इसी संकल्प के साथ वे पूर्णिया की जनता के बीच जायेंगे।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कहा, दुनिया को ग्रीन जीडीपी का कॉन्सेप्ट करना चाहिए विकसित

राहुल गांधी को बनाना है पीएम-पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि उनका संकल्प लोगों की भावनाओं के साथ खड़े रहना और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोग कांग्रेस के झंडे को पसंद करते हैं, इसलिए ‘मेरा लक्ष्य यहां कांग्रेस को और मजबूत करना होगा।’ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव पहले ही पूर्णिया से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसके बाद पूर्णिया सीट से महागठबंधन की सहयोगी पार्टी राजद ने बीमा भारती को सिंबल दे दिया। सीट बंटवारे में यह सीट भी राजद के कोटे में चली गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version