CM आवास पर झंडा न फहराए जाने पर छलका सुनीता केजरीवाल का दर्द, बोलीं- ये तानाशाही…

43
sunita-kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि पहली बार दिल्ली में सीएम आवास पर झंडा फहराया नहीं गया।

सोशल मीडिया पर छलका सुनीता केजरीवाल का दर्ज

सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “आज सीएम आवास पर तिरंगा नहीं फहराया गया। बहुत दुखद। यह तानाशाही एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में तो रख सकती है, लेकिन दिल में देशभक्ति को कैसे रोक पाएगी।” उन्होंने यह बात दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को शेयर करते हुए लिखी।

आखिरी सांस तक तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे-आतिशी

दरअसल, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने स्वतंत्रता दिवस की सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज स्वतंत्रता दिवस है। 1947 में जब भारत को अंग्रेजों की तानाशाही से आजादी मिली थी, तब सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने लाठियां खाईं, जेल गए और हमें यह आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

ये भी पढ़ेंः- स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश कुमार बड़ा ऐलान, 12 लाख युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी

उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन आजाद भारत में एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को झूठे केस में फंसाकर महीनों जेल में रखा जाएगा। आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लें कि हम अपनी आखिरी सांस तक तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे।” आतिशी की इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही सुनीता केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया।

आप कार्यकर्ता दुखी

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्य संचालक अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के कारण आज स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी पार्टी के नेता काफी दुखी नजर आ रहे हैं। पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करते आ रहे हैं, लेकिन इस बार जेल में होने के कारण उनकी जगह दिल्ली सरकार के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ध्वजारोहण करेंगे। जेल के अंदर से उन्होंने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए नामित किया था, लेकिन जीएडी ने उनके नाम को खारिज कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)