CM Yogi ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

62
cm-yogi-adityanath

Independence Day 2024, लखनऊ: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। झंड़ा फहराने के बाद सीएम योगी समेत कई अधिकारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर दियाय संदेश

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा है कि भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग और शहादत को सम्मानपूर्वक याद करना हम सभी का कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत काल में ‘पंच प्राण’ के माध्यम से देशवासियों से विकसित भारत, गुलामी के हर कण से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्यों के पालन की अपील की है। विकसित भारत के निर्माण के लिए जरूरी है कि हम सभी प्रधानमंत्री के ‘पंच प्राण’ के संकल्प को अपनाकर काम करें।

ये भी पढ़ेंः- Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर CM भजनलाल ने किया ध्वजारोहण

उन्होंने अपने संदेश में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार समावेशी, सर्वस्पर्शी और समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से ये अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अधिकारों और कर्तव्यों का समन्वय करते हुए भारत को समृद्ध बनाने, उसे विश्व की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर सपूतों और वीर नारियों ने देश के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जो संकल्प लिया था, वह हम सबका संकल्प होना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)