Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले Delhi को दहलाने की साजिश ? बम की सूचना से मचा हड़कंप

26

delhi-lalkila-security tight

Independence Day 2023:  स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त यानी से पहले राजधानी को दहलाने और चार अलग-अलग जगहों पर बम रखने की कॉल पर दिल्ली पुलिस सकते में आ गई। दरअसल, रविवार रात चार अलग-अलग जगहों पर बम रखे जाने की आशंका को लेकर करीब चार PCR कॉल आईं। जिसमें दिल्ली पुलिस को लाल किला समेत कई जगहों पर बम मिलने की जानकारी मिली। वहीं, एक के बाद एक बम मिलने की कॉल से शहर में हड़कंप मच गया है।और जैसे ही स्वतंत्रता दिवस नजदीक आया, बम और डॉग स्क्वॉड के साथ कई पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पहली कॉल श्रम शक्ति भवन में मिले एक संदिग्ध बैग के बारे में थी, दूसरी कॉल ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल लाल किले पर ‘बम’ रखे होने की सूचना दी, तीसरी कश्मीरी गेट ISBT पर मिले एक लावारिस बैग के बारे में थी, जबकि चौथी कॉल पीसीआर को सरिता विहार में एक संदिग्ध बम के बारे में की गई थी।

ये भी पढ़ें..विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : भाजपा ने नेहरू-जिन्ना और अंग्रेजों पर साधा निशाना

कुछ न मिलने पर पुलिस ने ली राहत की सांस

कॉल की जांच के लिए तुरंत विभिन्न जिलों की दो दर्जन पुलिस टीमें गठित की गईं और प्रत्येक स्थान के आसपास के सभी इलाकों की घेराबंदी कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि CISF कर्मियों ने श्रम शक्ति भवन में एक लावारिस बैग मिलने के संबंध में पीसीआर कॉल की। बाद में पता चला कि बैग किसी इलेक्ट्रिशियन का है। लाल किला और कश्मीरी गेट ISBT पर PCR कॉल इंटरनेट का उपयोग करके की गईं।

पुलिस को वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, सरिता विहार में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस हर तरह की कॉल को गंभीरता से ले रही है और जहां से कॉल की गई थी, वहां जाकर जांच कर रही है।स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि पीएम मोदी 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस (ndependence Day) समारोह में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से देश का नेतृत्व करेंगे। लाल किले पर विभिन्न सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई, जहां पीएम तिरंगा फहराएंगे। वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)