Independence Day 2023: रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 15 जगहों पर लगे ड्राॅप गेट

0
6

route-diversion

route diversion for independence day in ranchi: रांची में स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था (route diversion for independence day in ranchi) में बदलाव किया गया है। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ पास वाहनों को ही जाने की इजाजत (route diversion for independence day in ranchi) दी गयी है। मोरहाबादी में कार्यक्रम स्थल से पहले चारों तरफ 15 जगहों पर ड्रॉप गेट लगाये गये हैं। ड्रॉप गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि केवल पास वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल की ओर जाने दिया जाये।

दूसरे जिलों से आने वाले लोग यहां आ सकेंगे

कांके से आने वाले वाहन, बोड़ेया चाईबासा-खूंटी से आने वाले वाहन, बिरसा चौक से आने वाले वाहन, पलामू-लोहरदगा, तिलता चौक, गुमला-सिमडेगा, आईटीआई बस स्टैंड से आने वाले वाहन, जमशेदपुर-दुर्गा सोरेन चौक, पतरातू से कांके आने वाले वाहन, सड़क मार्ग से आने वाले वाहन चांदनी चौक से बूटी मोड़ और बरियातू के रास्ते आने वाले बूटी मोड़ तक आ सकेंगे।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने रखे तीर-धनुष वाले बाॅडीगार्ड, लगाए ये आरोप

इन जगहों पर बने हैं ड्रॉप गेट: किन्हें अनुमति, किन पर रोक

  • डीसी आवास: वीवीआईपी और पासयुक्त वाहन।
  • दीनदयाल नगर : सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित।
  • डीसी आवास से आगे मोड़: सामान्य वाहन।
  • शिबू सोरेन आवास के पास : सामान्य वाहन वर्जित।
  • हॉकी स्टेडियम / आर्मी मैदान के पास : समारोह में भाग लेने वाले अफसर-मीडिया।
  • सब्जी बाजार मोड़ : समारोह में भाग लेने वाले अफसर और पासयुक्त वाहन।
  • रांची कॉलेज मोड़: सिर्फ मुख्यमंत्री और वीवीआईपी।
  • सिदो-कान्हू पार्क मोड़: सिर्फ मुख्यमंत्री और वीवीआईपी।
  • रजिस्ट्री ऑफिस के सामने : सामान्य वाहन।
  • रजिस्ट्री ऑफिस : आम नागरिकों के वाहनों का प्रवेश वर्जित।
  • स्टेट गेस्ट हाउस के पास :आम नागरिकों के वाहनों का प्रवेश वर्जित।
  • स्टेट गेस्ट हाउस मोड़ : पूर्वी लेन पर सीएम व वीआईपी।
  • दीनदयाल नगर बंधु तिर्की आवास: आम लोगों के वाहनों का प्रवेश वर्जित। इन जगहों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था
  • मुख्य मंच के पीछे : मुख्यमंत्री का कारकेड और वीवीआईपी वाहन|

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)