खेल Featured

IND-WI सीरीज में कोरोना की घुसपैठ, अचानक टीम इंडिया में इस खतरनाक प्लेयर की हुई एंट्री

नई दिल्लीः भारत- वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तीन अहम खिलाड़ी और करीब पांच सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद टीम इंडिया में अचानक एक खतरनाक प्लेयर की एंट्री हुई है। फिलहाल संक्रमित सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..मथुरा में ‘रोटी’ को लेकर पूर्व मंत्री के सामने भिड़े सपा कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी डंड़े

इस खतरनक खिलाड़ी को मिली मौका

दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों की जांच करवाई गई थी। जांच के बाद कई खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित खिलाड़ियों में शिखर धवन, श्रेयश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। वहीं पांच सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि सेलेक्शन कमेटी ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को वनडे टीम से जोड़ा है। संभावना जताई जा रही है कि शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में वेंकटेश अय्यर को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

6 फरवरी को खेला जाएगा पहला मैच

गौरतलरब है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जाने हैं। जबकि तीन टी20 मैच कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को खेला जाना है। श्रृंखला का पहला वनडे मैच भारतीय टीम का 1000वां मुकाबला होगा। इस मैच के बाद भारतीय टीम इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली क्रिकेट टीम बन जाएगी।

टीम इस प्रकार हैं:

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)