IND-W vs SL-W Pitch Report: महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) का 12वां मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा। भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
IND-W vs SL-W: भारत को हर हाल में दर्ज करनी होगी जीत
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था और फिर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार वापसी की थी। अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा और वह भी बड़े अंतर से। हालांकि, श्रीलंकाई टीम को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि श्रीलंकाई टीम को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अब वह जोरदार वापसी करना चाहेगी।
IND-W vs SL-W Pitch Report: कैसी होगी दुबई पिच
दुबई की इस पिच पर दोनों तरफ से स्पिनर धमाल मचाते नजर आएंगे। ट्रैक स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार है और बल्लेबाजों को उनका पीछा करना मुश्किल हो सकता है। दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी है और बल्लेबाज इस पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। मैच शाम को खेला जाना है और टूर्नामेंट में अब तक ओस ज्यादा नहीं पड़ी है। इसका मतलब है कि टॉस जीतने वाली कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। दरअसल इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है। पहली पारी का औसत 141 रन है।
ये भी पढ़ेंः- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, यह दिग्गज रणजी ट्रॉफी के दो मैचों से हुआ बाहर
INDW vs SLW Playing XI
भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, यास्तिका भाटिया।
श्रीलंका: चमारी अथापथु (कप्तान), विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा, अमा कंचना, अचिनी कुलसुरिया, शशिनी गिम्हानी, सचिनी निसानसाला।