Ind W vs Pak W: पाकिस्तान ने भारत को दी 138 रनों की चुनौती, दीप्ती ने लिए 4 विकेट

0
22

सिलहटः पाकिस्तान ने शुक्रवार को महिला एशिया कप के 13वें मैच में भारत के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने निदा दार के 56 रनों की बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी और कप्तान बिस्माह महरूफ के 32 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 137 रन बनाए। दार और महरूफ के अलावा सलामी बल्लेबाज मुनिबा अली ने 17 और सिदरा अमीन ने 11 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट लिया, जबकि पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें..MP में निकाय चुनाव के बाद एक्शन में BJP, कई जिला अध्यक्षों पर गिरी गाज

भारत

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 30 रन पर भारत के दो गिर चुके हैं। स्मृति मंधाना और हेमलता मैदान पर हैं। भारत को पहला झटका सबिनेनी मेघना के रूप में लगा है। मेघना 14 गेंद में 15 रन बनाकर नश्रा संधु की गेंद पर आउट हो गई। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और एक चौका जड़ा। तीसेर नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जबरदस्त फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिग्स भी कुछ खास नहीं सकी और दो रन बनाकर निदा डार का शिकर बनी।

बता दें कि इससे पहले आज खेले गए एक अन्य मैच में थाईलैंड ने यूएई को 16 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही थाईलैंड की टीम अंक तालिका में चार मैचों में दो जीत और दो हार व चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। तालिका में भारत पहले, पाकिस्तान दूसरे, बांग्लादेश तीसरे और श्रीलंका चौथे स्थान पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)