IND W vs NZ W , अहमदाबाद: टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना (100) के शानदार शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 59) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने पहला वनडे 59 रनों से जीता था, जबकि न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए दूसरा वनडे 76 रनों से अपने नाम किया।
IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया था 232 रनों का लक्ष्य
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए और भारत के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा। 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 16 के कुल स्कोर पर शेफाली वर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर हन्ना रोवे का शिकार बन गईं। यहां से यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने 76 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 92 रनों तक पहुंचाया। इस स्कोर पर यास्तिका को सोफी डिवाइन ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन भेजा।
IND W vs NZ W: स्मृति मंधाना का शानदार शतक
यास्तिका के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति ने संभलकर खेलना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित की, इस दौरान स्मृति ने अपना शतक भी पूरा किया, हालांकि शतक पूरा करने के बाद हन्नाह रोवे ने उन्हें बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। स्मृति 209 के कुल स्कोर पर आउट हुईं। उन्होंने 122 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए।
ये भी पढ़ेंः- AUS vs PAK T20: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया, जब भारतीय टीम जीत से दो रन दूर थी, तब प्राण जोनास ने जेमिमा को एलबीडब्ल्यू कर भारत को तीसरा झटका दिया। जेमिमा ने 18 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। इसके बाद 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर हरमनप्रीत ने चौका लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। हरमन 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके साथ ही तेजल हसब्निस बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।
India Women wins ODI Series: ब्रूक हॉलिडे की शानदार पारी गई बेकार
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.5 ओवर में 232 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से ब्रूक हॉलिडे ने 86 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हॉलिडे के अलावा जॉर्जिया प्लीमर ने 39, इसाबेला गेज ने 25 और ली ताहुहू ने नाबाद 24 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3, प्रिया मिश्रा ने 2, रेणुका सिंह और साइमा ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।