Home खेल Ind W vs Eng W Test: भारत की छोरियों ने इंग्लिश गेंदबाजों...

Ind W vs Eng W Test: भारत की छोरियों ने इंग्लिश गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास, पहले दिन बनाए 410 रन

Ind-W-vs-Eng-W-Test

Ind W vs Eng W Test , मुंबईः डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय महिला बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 410 रन बनाए। भारत की ओर से चार बल्लेबाजों शुभा सतीश (69), जेमिमा रोड्रिग्ज (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 60) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) अर्धशतक से चूक गईं। दिन का खेल खत्म होने पर दीप्ति शर्मा 60 रन और पूजा वस्त्राकर 04 रन बनाकर नाबाद रहीं।

शुभा-जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर स्मृति मंधाना (17) और शैफाली वर्मा (19) 47 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शुभा सतीश और जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया। 162 के कुल स्कोर पर सोफी एक्लेस्टन ने शुभा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शुभा ने 76 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 69 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

190 के कुल स्कोर पर लॉरेन बेल ने जेमिमा को बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दिया। जेमिमा ने 99 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 68 रन बनाए।
यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। 306 के कुल स्कोर पर हरमन डैनी व्याट के थ्रो पर रन आउट हो गईं। हरमन ने 81 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने यास्तिका के साथ पांचवें विकेट के लिए 116 रन की पार्टनरशिप की।

ये भी पढ़ें..IPL 2024 Auction: ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी Mitchell Starc पर हो सकती है पैसों की बारिश

यास्तिका ने बनाए 66 रन

हरमन के आउट होने के बाद यास्तिका भी चलती बनीं। 313 के कुल स्कोर पर यास्तिका को चार्ली डीन ने आउट किया। यास्तिका ने 88 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। यास्तिका के आउट होने के बाद दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने संभलकर खेला और भारत का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। 405 के कुल स्कोर पर स्नेह राणा को नेट साइवर ब्रंट ने बोल्ड कर इंग्लैंड को सातवीं सफलता दिलाई। राणा ने 73 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

उन्होंने दीप्ति के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 92 रन जोड़े। इसके बाद दीप्ति और पूजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट पर 410 रन बनाए। दीप्ति 60 और पूजा 4 रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने 2, केट क्रॉस, नैट साइवर ब्रंट, चार्लोट डीन और सोफी इलेक्सटन ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version