खेल Featured

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने ऋचा-दीप्ति की मेहनत पर फेरा पानी, तीन मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से किया कब्जा

IND W vs AUS W, मुंबईः ऋचा घोष (96 रन) और दीप्ति शर्मा (5 विकेट) की कड़ी मेहनत के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में भारत को तीन रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 02 जनवरी को खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने दिया था 258 रन लक्ष्य

बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज फोबे लीचफील्ड और एलिसे पेरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लिचफील्ड ने 63 और पेरी ने 50 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अलाना किंग (नाबाद 28), ताहिला मैक्ग्रा (24), एनाबेल सदरलैंड (23) और जॉर्जिया वेयरहैम (22) ने भी छोटी-छोटी अहम पारियां खेलीं। ये भी पढ़ें..IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, कप्तान टेम्बा बावुमा के बाद यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने ऋचा और दीप्ति शर्मा की मेहनत पर फेरा पानी

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए। दीप्ति के अलावा स्नेह राणा, श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ऋचा घोष के 96 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद 50 ओवर में 8 विकेट पर 255 रन ही बना सकी। ऋचा के अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 44, स्मृति मंधाना ने 34 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट, जॉर्जिया वेयरहैम ने 2 विकेट और एशले गार्डनर, किम गर्थ और अलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)