Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलInd w vs Aus w test: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास,...

Ind w vs Aus w test: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में दी मात

Ind w vs Aus w test , मुंबईः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। हाल ही में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को टेस्ट मैच में हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भी टेस्ट में हरा दिया। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया।

भारतीय टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 406 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 219 रन पर सिमट गई। इससे भारत को पहली पारी में 187 रनों की बढ़त मिल गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 261 रन ही बना सकी। इससे भारत को 75 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय महिला टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली जीत मिल गई है। दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट (मुंबई टेस्ट समेत) हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चार जबकि भारत को एक जीत मिली। जबकि छह टेस्ट ड्रा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 261 रन पर सिमटी

चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 261 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ताहिला मैक्ग्रा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। मैक्ग्रा के अलावा एलिस पेरी ने 45 रन और बेथ मूनी ने 33 रन बनाए। कप्तान एलिसा हीली ने 32 रन, एनाबेले सदरलैंड ने 27 रन और फोबे लिचफील्ड ने 18 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए स्नेह राणा ने चार, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने दो-दो विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..Pro Kabaddi League: रोमांचक मुकाबले में पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज पर दर्ज की शानदार जीत

भारत को मिला था 75 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर ऑलआउट होने के बाद उसे कुल 74 रनों की बढ़त मिल गई है। इससे भारत को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे भारतीय टीम ने 18।2 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बनाकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने नाबाद 38 रन बनाए। ऋचा घोष 13 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा ने चार रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गार्थ और एशले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिया।

भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए थे 406 रन

भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए थे। टीम की ओर से स्मृति मंधाना (74), ऋचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिग्ज (73) और दीप्ति शर्मा (78) के बेहतरीन अर्धशतक और शेफाली वर्मा (40) और पूजा वस्त्राकर ( 47) की अहम पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की अहम बढ़त हासिल की।

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने झटके 4 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 77.4 ओवर में 219 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ताहिला मैक्ग्रा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए। ताहिला के अलावा बेथ मूनी ने 40 और एलिसा हीली ने 38 रन बनाए। इन तीनों के अलावा किम गर्थ ने नाबाद 28 रन बनाये। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4, स्नेह राणा ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें