खेल Featured

IND vs WI: टीम इंडिया को ये दो दिग्गज वेस्टइंडीज में दिलाएंगे लगातार 10 मैचों में जीत !

india-west-indies tour IND vs WI 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भारतीय टीम फिलहाल आराम कर रही है। टीम का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरे पर टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे के साथ ही 5 टी20 यानी दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया तीनों सीरीज में वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज करेगी। क्योंकि इसके बाद टीम को एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। अगर टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत नहीं पाई तो टीम इंडिया का आत्मविश्वास कम हो जाएगा । इसलिए रोहित आर्मी वेस्टइंडीज में सीरीज जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। अब हम आपको उन दो गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों सीरीज में धमाल मचा सकतें हैं। ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: अब बबीता ने साक्षी मलिक को बताया कांग्रेस के हाथ की कठपुतली, छिड़ी जुबानी जंग

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं जा सकी थी। लेकिन इस बड़े गेंदबाज ने अपने खेल से सभी को हैरान कर दिया। मोहम्मद सिराज ने 14 मैच में 19 विकेट लिए। इसके अलावा 1 बार 4 विकेट अपने नाम किए। हालांकि फिटनेस मोहम्मद सिराज के लिये परेशानी खड़ी कर सकती है। उसके लिए इस खिलाड़ी को ध्यान देना होगा। wtc-final-2023-ind-vs-aus

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में ही बगावत कर दी थी। उन्होंने 17 मैच में 28 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने दो बार 4 विकेट भी लिए। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो मोहम्मद शमी थोड़े थके हुए नजर आए। अब एक महीने के आराम के बाद शमी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि 12 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया कमाल का खेल दिखाकर सभी सीरीज जीतेगी। इस दौरे के ठीक बाद एशिया कप 2023 होना है। जिसमें टीम के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)