IND VS WI: भारत ने वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, जो 39 साल में नहीं हुआ, वो रोहित शर्मा ने पहली सीरीज में कर दिखाया

35
भारत

अहमदाबादः भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में शुक्रवार को खेले गए अंतिम मैत को जीतकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने आखिरी वनडे में मेहमान टीम को 96 रनों से हराकर पहली बार उनके खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। साथ ही 5 साल बाद भारत ने वनडे इंटरनेशनल में किसी भी टीम का क्लीन स्वीप किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 21 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ 3 बार क्लीन स्वीप कर चुकी थी। ऐसे में 39 साल बाद रोहित शर्मा ने यह इंतजार खत्म किया और भारत ने पहली बार कैरेबियाई टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया।

ये भी पढ़ें..गुरुग्राम के बाद अब दिल्ली में बड़ा हादसा, बहु मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत

इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसल किया और टीम में 4 बदलाव के साथ उतरी थी। अय्यर (80) के अलावा ऋषभ पंत ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वाशिंगटन सुंदर ने अंत में महत्वपूर्ण 33 रन बनाकर भारत का स्कोर 260 पार पहुंचाया था। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा (3/27) और मोहम्मद सिराज (3/29) और कुलदीप, दीपक चाहर को 2-2 विकेट की शानदार गेंदबाजी की वजह से आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 96 से करारी शिकस्त दी, जिससे मेहमान टीम पर भारतीय टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप कर लिया।

भारत के 265 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से ओडियन स्मिथ (36) और कप्तान निकोलस पूरन (34) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि एक बार फिर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (13), विराट कोहली (0) और शिखर धवन (10) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इस समय तक भारत ने 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे।

चौथे और पांचवें नंबर पर आए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया और भारत के स्कोर को 24वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। इस बीच, दोनों ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। वहीं, शानदार खेल दिखाते हुए श्रेयस ने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अगले ओवर में पंत ने भी 47 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिया। दोनों के बीच 110 रनों की लंबी होती साझेदारी को हेडन वाल्श ने तोड़ा, जब पंत (छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन) को शाई होप के हाथों कैच आउट कराया।