Ind vs WI 2nd Test: रोहित-यशस्वी ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, विदेशी धरती पर ऐसा करने वाली बनी चौथी जोड़ी

0
26

Rohit-Jaiswal-Ind vs WI 2nd Test

नई दिल्लीः भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की नई भारतीय सलामी जोड़ी ने त्रिनिदाद टेस्ट के पहले गुरुवार को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। यह जोड़ी विदेशी टेस्ट मैचों में दो शतकीय साझेदारी पूरी करने वाली चौथी जोड़ी बन गई है। जायसवाल-रोहित (Rohit-Yashasvi) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान यह खास उपलब्धि हासिल की।

रोहित-यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी ने 24 साल बाद ऐसा कारनामा

रोहित-यशस्वी (Rohit-Yashasvi) की ओपनिंग जोड़ी ने 24 साल बाद ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी हर जगह जमकर तारीफ हो रही है। पहले टेस्ट में दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद,जायसवाल-रोहित ने दूसरे टेस्ट में अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा और 139 रनों की शानदार साझेदारी की। इन दोनों ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी कर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें..15 दिन में तीन बार होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, एशिया कप के शेड्यूल पर द्रविड़ ने कह दी ये बड़ी बात

आपको बता दें कि किसी विदेशी सीरीज में लगातार दो शतकीय साझेदारी पूरी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर और चेतन चौहान थी। इसके बाद 2004 में ऑस्ट्रेलिया में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा और 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सहवाग और वसीम जाफर थे।

इसके अलावा, सहवाग और मुरली विजय लगातार शतकीय साझेदारी करने वाले एकमात्र भारतीय जोड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया था। 2008 से 2009। इसके बाद गावस्कर और फारूक इंजीनियर (1973-74), गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़ (1976), गावस्कर और अरुण लाल (1982) और सदगोप्पन रमेश और देवांग गांधी (1999) की जोड़ी बनी।

पहले ने भारत ने 4 विकेट पर बनाए 288 रन

मैच की बात करें तो भारत ने यहां क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर विराट कोहली 87 और रवींद्र जड़ेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। इसी स्कोर पर जयसवाल 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर जेसन होल्डर का शिकार बने. जयसवाल के बाद बल्लेबाजी करने आए शुबमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने।

शतक के करीब कोहली

155 के स्कोर पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर जोमेल वारिकन ने उनकी शानदार पारी का अंत किया। रोहित ने 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली। हालांकि इसके बाद आए अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली (87) और रवींद्र जड़ेजा (36) ने मोर्चा संभाला और टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 106 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट पर 288 बना लिए है। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल और केमार रोच ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)