IND vs WI 2nd Test: भारत ने पहली पारी में बनाये 438 रन, कोहली ने जड़ा शतक, वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत

25

IND vs WI 2nd Test-virat-kohli

नई दिल्लीः भारत ने यहां क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली (121) (virat Kohli) ने अपने करियर का 29वां शतक लगाया। जबकि रोहित शर्मा (80), रवींद्र जड़ेजा (61), रविचंद्रन अश्विन (56) और यशस्वी जयसवाल (57) ने अर्धशतक जड़े।

जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्रैथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज का एकमात्र विकेट तेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में गिरा है, जिन्हें रवींद्र जड़ेजा ने अपना शिकार बनाया है। तगनारायण ने 33 रन बनाए। पहली पारी में वेस्टइंडीज अब भी भारत से 352 रन पीछे है।

जडेजा और अश्वीन ने भी खेली जबरदस्त पारी

इससे पहले इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबीज करने टीम इंडिया के के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई दोनों पहले पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। हालांकि जयसवाल 57 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने।

ये भी पढ़ें..Ind vs WI 2nd Test: खत्म हुआ कोहली के बल्ले का सूखा, विदेशी धरती पर बरसे रन

155 के कुल स्कोर पर जोमेल वारिकन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर उनकी शानदार पारी का अंत किया। रोहित ने 80 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर शैनन गैब्रियल का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा ने संभलकर खेलना शुरू किया और भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इस दौरान कोहली ने अपना शतक और जड़ेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की। 341 के कुल स्कोर पर विराट कोहली (virat Kohli) 121 रन बनाकर रन आउट हो गए।

केमार रोच ने लिए तीन विकेट

रवींद्र जड़ेजा भी 61 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने। इसके बाद ईशान किशन और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। 393 के कुल स्कोर पर किशन 25 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। जयदेव उनादकट (07) और सिराज (00) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। 438 के कुल स्कोर पर केमार रोच ने अश्विन को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। अश्विन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। मुकेश तोमर बिना खाता खोले नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3, जेसन होल्डर ने 2 और शैनन गेब्रियल ने 1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)