IND vs SL, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आज दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का मुकाबला 1996 की चैंपियन श्रीलंका से है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा की जगह दुशान हेमंथा को शामिल किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक
रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी गेंद पर बाएं हाथ के दिलशान मधुशंका ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके छठे ओवर में फॉलो थ्रू में दुष्मंथा चमीरा ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया। इसके बाद से गिल और कोहली सावधानी से भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। इस बीच कोहली ने विश्व कप 2023 में एक और शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। कोहली ने 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
ये भी पढ़ें..World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक जड़ डी कॉक ने रचा इतिहास, खतरे में का विश्व रिकॉर्ड
बता दें कि इस मैच में भारत श्रीलंका को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीं श्रीलंका की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट में बने रहने पर होगी। अंक तालिका की बात करें तो मेजबान भारत पहले 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर भारत श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है और फिर से टेबल टॉपर बन सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ।
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, दुशान हेमंथा, एंजलो मैथ्यूज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, चरिथ असलंका, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)