खेल Featured

IND vs SL Test: फैंस के लिए खुशखबरी, कोहली के 100वें टेस्ट मैच में दर्शकों को मिली प्रवेश की अनुमति

नई दिल्लीः भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में एक नए युग की शुरुआत हो जाएगी। एक ओर जहां रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे तो वहीं विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी होगा। अब बीसीसीआई ने कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी।

ये भी पढ़ें..होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, मुंबई और बलिया के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग कल से

बता दें कि 2011 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 99 रेड-बॉल मैचों में 7962 रन बनाए हैं। विराट कोहली अपनी खतरनाक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं। वहीं कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर इस टेस्ट मैच को यादगार बनाना चाहेंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट में भारतीय फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अब मैदान पर दर्शक भी उनके 100वें टेस्ट मैच के गवाह बनेंगे।

100वां टेस्ट खेलने वाले बनेंगे 12 वें खिलाड़ी

विराट कोहली भारत की तरफ से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12 वें भारतीय बनेंगे। कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर ( 116) सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) मैच खेले हैं।

ऑनलाइन होगी टिकटों की बुकिंग

ऐसे में बीसीसीआई का फैसला उन दर्शकों के लिए स्वागत योग्य खबर है, जिन्हें स्टैंड से कोहली का 100वां टेस्ट देखने का मौका मिलेगा। प्रशंसकों के एक वर्ग ने पहले मैच के लिए दर्शकों की अनुमति नहीं होने पर सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त की थी। विशेष रूप से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि मोहाली में पहला टेस्ट कोविड-19 महामारी के कारण दर्शकों के बिना खेला जाएगा। वहीं पीसीए कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "हमें बीसीसीआई से भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों के आने की अनुमति देने के बारे में सुनने को मिला है। हम बुधवार से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की अनुमति देंगे, क्योंकि यहां भी भीड़ हो जाती है। स्टेडियम में टिकट काउंटरों पर विराट कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए देखने के लिए प्रशंसक मौजूद रहेंगे और पीसीए यह सुनिश्चित करेगा कि सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।"

कोहली का शानदार रहा है करियर

कोहली बहुत ही शानदार बल्लेबाज है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 71 शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। उनके पास किसी भी विकेट पर रन बनाने की गजब काबिलियत है। कोहली ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता है। वह दुनिया के हर मैदान पर रन बनाए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सकें। कोहली ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैचों में 7962 रन, 250 वनडे मैचों में 12285 रन और 92 टी20 मैचों में 3296 रन बनाए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)