IND vs SL: कोलंबो में खेले गए सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार दो दिनों में पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराकर 17 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। टीम इंडिया के लिए एक बार फिर कुलदीप यादव का जादू देखने को मिला। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर श्रीलंका को 214 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
एक दिन पहले ही पाकिस्तान को चटाई थी धूल
भारतीय टीम के लिए यह मैच बहुत आसान नहीं था क्योंकि एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। ऐसे में उन्हें 24 घंटे से भी कम का ब्रेक मिला और दोबारा मैदान पर आना पड़ा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से शुरुआत की उसे देखकर कोई थकान नजर नहीं आ रही थी। रोहित और शुबमन गिल ने 80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की, जिसमें कप्तान रोहित हावी रहे।
ये भी पढ़ें..करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला, TMC सांसद नुसरत जहां से ED ने 6 घंटे तक की पूछताछ
श्रीलंकाई स्पिनर के आगे टीम इंडिया ने किया सरेंडर
यहीं से शुरू हुआ श्रीलंका के स्पिनरों का कहर और इसके मुख्य किरदार थे 20 साल के बाएं हाथ के स्पिनर दीनुथ वेल्लागे। पहली बार भारत के खिलाफ खेल रहे वेल्लालाघे ने सबसे पहले शुबमन गिल को छकाते हुए खूबसूरत गेंद फेंकी। फिर अगले दो ओवर में विराट कोहली और रोहित को भी आउट कर सनसनी मचा दी। इशान किशन और केएल राहुल के बीच 63 रनों की साझेदारी ने उम्मीद जगाई लेकिन वेल्लालाघे ने इसे भी तोड़ दिया।
एक तरफ युवा स्पिनर ने अपने 5 विकेट पूरे किए तो दूसरी तरफ पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर चरित असलांका ने अपने ऑफ ब्रेक से इशान किशन समेत निचले क्रम को निपटाया। अक्षर पटेल ने अंत में कुछ रन जोड़े और टीम को 200 रन के पार 213 तक पहुंचाया। टीम इंडिया के सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए, जो भारत के खिलाफ पहली बार हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)