Home खेल Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से संजू सैमसन बाहर,...

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से संजू सैमसन बाहर, पंजाब के इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

संजू सैमसन

मुंबईः श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 क्रिकेट सीरीज से भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन बाहर हो गए हैं। सैमसन की जगह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट-कम-कवर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे। हालांकि मौजूदा स्थिति में इस सीरीज में होने वाले अगले दो मैचों में उनके खेलने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। भारत-श्रीलंका के बीच आज सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें..‘पड़ते नजर भकुआ गईनी…हम त भसुर जी से छुआ गईनी…’, शिवानी के साॅन्ग पर माही ने मचाया हंगामा

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इस संबंध में बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि घुटने में चोट के इलाज के संजू मुंबई में ही रुक गए हैं। संजू के टीम से बाहर होने पर विदर्भ टीम के 29 वर्षीय खिलाड़ी व विकेटकीपर जीतेश शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज है।

बता दें कि विदर्भ के खिलाड़ी जितेश शर्मा को हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। इतना ही नहीं जितेश शर्मा ने अपने स्ट्राइक रेट से भी सभी को प्रभावित किया है। टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने 175 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से 12 मुकाबले खेलते हुए जितेश शर्मा ने 29 के औसत और 162 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version