Home फीचर्ड ‘पड़ते नजर भकुआ गईनी…हम त भसुर जी से छुआ गईनी…’, शिवानी के...

‘पड़ते नजर भकुआ गईनी…हम त भसुर जी से छुआ गईनी…’, शिवानी के साॅन्ग पर माही ने मचाया हंगामा

मुंबईः नये साल में गायिका शिवानी सिंह और अदाकारा माही श्रीवास्तव का जबरदस्त गाना ‘भसुर जी से छुआ गईनी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है। इसे दर्शकों ने हाथों हाथ उठा लिया है। माही श्रीवास्तव ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है, उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। उनके गाने यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं।

सिंगर शिवानी सिंह भी किसी से कम नहीं, इनकी आवाज के भी दर्शक दीवाने हैं। इनके गाने भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं। यही कारण है कि दोनों जब साथ आते हैं तो धमाल मचना तो तय है। गाने में नवविवाहिता माही श्रीवास्तव अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही होती हैं कि अचानक से भसुर जी से टकरा जाती है जिसके बाद उनके मन मे क्या क्या सवाल उठते हैं। यही इस गाने के माध्यम से माही कहती हैं कि “ अंगना में धोवत रही बर्तन बा… अचके में आईले पड़ल न ध्यानवा…मुंह के न खोखनी… हमहूं न टोकनी… पड़ते नजर भकुआ गईनी…हम त भसुर जी से छुआ गईनी…।”

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘भसुर जी से छुआ गईनी’ के लिरिक्स आशुतोष तिवारी और निक्की निहाल ने लिखे हैं। इसको शिवानी सिंह ने गाया है। इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसके निर्देशक रवि पंडित हैं। इसके कोरियोग्राफर सनी सोनकर हैं। इसका डीआई रोहित ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version