IND vs SL: भारत की पारी 574 रन पर घोषित, जडेजा ने खेली 175 रन की नाबाद पारी

0
35

मोहालीः भारत- श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 574 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी है। भारत के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली। हालांकि पारी घोषित होने की वजह से जडेजा दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टीम हित को देखते हुए यह फैसला लिया। वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाज सुरंगा लकमल ने दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार के बताये बेनिफिट, बोले-यूपी के हर नागरिक को मिला इसका लाभ

दूसरे दिन की शुरूआत करते हुए जडेजा (45) और अश्विन (10) क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान सातवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 138 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई। अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 82 गेंदों में आठ चौके के साथ 61 रन की पारी खेली और गेंदबाज लकमल के ओवर में आउट हो गए। वहीं, जडेजा ने 160 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अश्विन के बाद क्रीज पर आए जयंत यादव दो रन बनाकर गेंदबाज विश्वा फर्नाडो के ओवर में आउट हो गए। बल्लेबाज मोहम्मद शमी 20 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।

जडेजा

कोहली ने फिर किया निराश

पहले दिन के खेल में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (96) ने बनाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो महत्वपूर्ण सफलताएं अपने नाम कीं। विराट कोहली को अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में निराशा हाथ लगी, क्योंकि 76 गेंदों में 45 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने 2019 नवंबर से किसी भी प्रारूप में कोई शतक नहीं लगाया है। जबकि हनुमा विहारी ने अच्छी बैटिंग करते हुए 58 रनों का योगदान दिया था। इससे पहले, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)