Home खेल IND vs SL : कोहली के 100वें टेस्ट में टीम इंडिया की...

IND vs SL : कोहली के 100वें टेस्ट में टीम इंडिया की विराट जीत, श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया

मोहालीः टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी 08 विकेट 574 रन बनाकर घोषित की थी। भारत की तरफ से स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 96 रन बनाए। भारत के 574 रनों के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई थी, वहीं फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में भी टीम 178 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला (नाबाद 51), एंजेलो मैथ्यूज (28) और दिमुथ करुणारत्ने (27) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, भारतीय गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा (4/46) और आर अश्विन (4/47) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।

ये भी पढ़ें..CISF के 53वें स्थापना दिवस पर अमित शाह बोले- महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत

बता दें कि पारी के अंतर के हिसाब से टीम इंडिया की श्रीलंका पर ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने नागपुर में 2017 में खेले गए टेस्ट मैच में पारी और 239 रन से हराया था। वहीं, 2017 में पल्लेकेले में पारी और 171 रनों से जीत हासिल की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत अपने पुराने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। उसने 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया था।

इससे पहले करियर के सर्वश्रेष्ठ 175 रन बनाने के बाद रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, जिससे भारत ने पहली पारी में 65 ओवर में श्रीलंका को 174 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में सबसे ज्यादा श्रीलंका की ओर से बल्लेबाज पथुम निसानका (नाबाद 61), चरिथ असलंका (29) और दिमुथ करुणारत्ने (28) ने रन बनाए थे। जडेजा द्वारा पांच विकेट लेने के अलावा, बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया।

कपिल देव से आगे निकले अश्विन

इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के अब तक 435 विकेट से चुके हैं जबकि कपिल देव ने 434 विकेट लिए थे। अश्विन ने 430 टेस्ट विकेट के साथ मैच की शुरुआत की थी और कपिल को पीछे छोड़ने के लिए चल रहे दूसरी पारी में तीन और पहले पहली पारी में 2 विकेट लिए। हालांकि टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 619 विकेट चटकाए थे। कपिल देव के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 417 विकेट लिए थे। दो तेज गेंदबाजों जहीर खान और इशांत शर्मा के नाम 311-311 विकेट दर्ज हैं।

एक पारी में 150 प्लस रन और 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन जडेजा

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 175 रन बनाकर और 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। जडेजा से पहले केवल दो भारतीय क्रिकेटर ही ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं। एक वीनू मांकड़ और दूसरे पाली उमरीकर। जडेजा ने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। जडेजा ने पहली पारी में पांच जबकि दूसरी पारी में चार विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version