IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में अक्षर पटेल टीम में शामिल, कुलदीप हुए बाहर

43

मुंबईः भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में 12-16 मार्च तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया है। पटेल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। जबकि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि कुलदीप यादव को पहले मैच में भी मौका नहीं मिला था, यानी वह बिना मैच खेले ही टीम से बाहर कर दिए गए हैं। BCCI ने सोमवार को इस बदलाव का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें..खेल मंत्री सिंधिया ने किया आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ, 6 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

अक्षर पटेल ने 5 पांच में 36 विकेट लिए

बता दें कि भारतीय टीम यदि तीन स्पिनरों के आक्रमण के साथ जारी रहता है, तो अक्षर पटेल के जयंत यादव की जगह सीधे एकादश में जाने की संभावना है, उन्होंने पहले पांच टेस्ट में 11.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। इस बीच बीसीसीआई ने यह भी कहा कि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। कुलदीप ने मोहाली में पहले टेस्ट में भाग नहीं लिया था, भारत ने जयंत यादव को अपने तीसरे स्पिनर के रूप में पसंद किया। जयंत ने दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं लिए, जबकि उनके स्पिन साथी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने विकेट लेकर मैच में अपना दबदबा कायम रखा।

आखिर क्यों हुआ बदलाव ?

दरअसल BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 22 फरवरी को जब भारतीय टीम का ऐलान किया था, तब कहा था कि अक्षर अभी रिहैब में हैं और पहले टेस्ट में चयन के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे। अक्षर की फिटनेस के आधार पर उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। अब अक्षर पूरी तरह फिट हैं और वे मोहाली टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया से जुड़ चुके थे। ऐसे में टीम इंडिया में अक्षर की एंट्री पक्की हो गई है। कुलदीप को अक्षर के बैकअप के तौर पर ही टीम में शामिल किया गया था। अब जब अक्षर टीम से जुड़ चुके हैं तो टीम मैनेजमेंट तीन बाएं हाथ के स्पिनर्स को टीम में जगह देने के मूड में नहीं है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अक्षर पटेल।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)