Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलकोहली की विराट पारी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के...

कोहली की विराट पारी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका के दिया 391 रनों का लक्ष्य

विराट

तिरुवनंतपुरमः भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में तिरुवनंतपुरम खेला जा रहा है। टॉस जीत कर भारत ने श्रीलंका के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भले ही कप्तान रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूके, लेकिन शुभमन गिल और विराट कोहली ने धमाकेदार शतकीय पारियां खेली। विराट कोहली ने पिछली चार वनडे पारियों में तीसरी बार शतक लगाया।

ये भी पढ़ें..Nepal Plane Crash: अब तक 42 लोगों के शव बरामद, 8 विदेशी और 5 भारतीय यात्री थे सवार

इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था। इस मैच में गिल ने 116 और कोहली ने 166 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारत ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका के सामने 391 रन का लक्ष्य रखा है। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 38 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा और कुसन रजिथा ने 2 जबकि चमिका करुणारत्ने ने 1 विकेट लिया।

विराट कोहली के नाम हुए कई रिकॉर्ड

बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली का यह 46वां शतक था। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन से सिर्फ तीन शतक पीछे हैं। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं, जबकि कोहली 46 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 10वीं बार शतकीय पारी खेली। किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का मामले में वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में नौ शतक लगाए हैं।

हालांकि भारत पहले तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे । सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। वहीं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने भी मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। धनंजय डी सिल्वा की जगह अशेन बंडारा और डुनिथ वेललेज की जगह जेफ्री वेंडरसे को टीम में शामिल किया है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अशेन बंडारा, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, जेफ्री वेंडरसे, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें