केपटाउनः न्यूलैंड्स में बुधवार को तीसरे और निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन लंच होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 35 ओवरों में तीन विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। भारत से अभी भी 123 रन पीछे है। कीगन पीटरसन (40) और रस्सी वैन डेर डूसन (17) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से बुधवार को जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने प्रोटियाज टीम को शुरुआती झटके दिए। दोनों ने मिलकर एक-एक विकेट लिए।
ये भी पढ़ें..शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म के बाद मूक-बधिर नाबालिग लड़की को सड़क पर फेंका, हालत नाजुक
इससे पहले, दूसरे दिन के पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका 17/1 आगे खेलते हुए पहले ही ओवर के दूसरी गेंद पर एडेन मार्करम का विकेट खो दिया, जब बुमराह ने उन्हें 8 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद, नाइटवॉचमैच के तौर पर आए केशव महाराज ने भारतीय पेसरों पर चार चौके लगाए। लेकिन उमेश की गेंद पर महाराज 25 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इस समय तक 20.5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45/3 हो गया था।
पांचवें स्थान पर आए रस्सी वैन डेर डूसन ने पीटरसन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए रन बटोरे और भारतीय तेज आक्रमण का बखूबी सामना किया। इस बीच, कुछ खराब गेंदों को दोनों ने बाउंड्री तक भी पहुंचाया, जिससे दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100/3 पहुंच गया। पीटरसन (40) और डूसन (17) ने मिलकर 88 गेंदों ने 55 रनों की साझेदारी कर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं पहले दिन के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को 223 रनों पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 17/1 रन बना चुकी थी। फॉर्म में चल रहे कप्तान डीन एल्गर (3) को बुमराह ने पुजारा के हाथों कैच आउट कराया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)