IND vs SA : टीम इंडिया ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, अय्यर-सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक

0
3

IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 116 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन ने 43 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद पर 52 रन की नाबादपारी खेली। भारत ने अफ्रीकी टीम को हराकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को गकबेरा में खेला जाएगा।

 पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका को हराया

बता दें कि भारत ने पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में कोई वनडे मैच जीता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार सेंचुरियन के मैदान पर 2018 में जीत हासिल की थी। उसके बाद 2022 में लगातार तीन मैचों में हार मिली। इसके अलावा इस साल वनडे में यह भारत की 26वीं जीत है। जबकि कंगारू टीम ने अब तक 30 मैच जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में 26 मैच जीते।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पूरी टीम महज 116 रन पर ढेर हो गई। मैच में खासकर अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की। इसी के साथ ही भारत को 117 रनों का लक्ष्य मिला है।

पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में सिर्फ 37 रन खर्च किए। अर्शदीप के अलावा आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी की। आवेश खान ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी एक विकेट मिला।

116 रनों पर सिमट गई अफ्रीका टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बल्लेबाजी करते हुए फेहलुकवायो ने 33 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जॉर्जी ने 28 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीका को एक के बाद एक झटके लगते रहे और पूरी टीम 27.3 ओवर में महज 116 रन पर ढेर हो गई। अब भारत के सामने पहला वनडे जीतने के लिए 117 रनों का आसान लक्ष्य है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)