SA vs IND 4th T20 Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के आखिरी मैच को भारत ने 135 रनों से जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा ( Tilak Verma) ने जमकर कर चौकों-छक्कों की बारिश की। दोनों ने ही बल्लेबाजों ने नाबाद शतक लगाए।
SA vs IND: महिला फैन के चेहरे पर लगी गेंद
संजू ने अपनी पारी में 56 गेंदों में 109 रन बनाए। इस दौरान संजू (Sanju Samson) ने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। हालांकि उनके एक छक्के से गैलरी में बैठी एक महिला फैन घायल हो गई। संजू का एक शॉट इतना तेज था कि गेंद महिला फैन के चेहरे पर जा गली। चेहरे पर गेंद लगने के बाद वह फूट-फूट कर रोती नजर आई। इसके बाद संजू सैमसन ने लाइव मैच में महिला की तरफ इशारा कर माफी भी मांगी।
SA vs IND: वीडियो हुआ वायरल
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि संजू सैमसन छक्के के लिए हवाई शॉट खेलते हैं और गेंद गैलरी में बैठी महिला फैन के चेहरे पर लगती है। गेंद लगते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगती है। संजू जैसे ही उसे देखते हैं तो उससे माफी मांगते हैं। वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद काफी तेज गति से महिला के चेहरे पर लगी। इस वीडियो को जियो सिनेमा के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।
Wishing a quick recovery for the injured fan! 🤕🤞
Keep watching the 4th #SAvIND T20I LIVE on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#JioCinemaSports pic.twitter.com/KMtBnOa1Hj
— JioCinema (@JioCinema) November 15, 2024
ये भी पढ़ेंः- IND vs SA: संजू-तिलक का तूफानी शतक, भारत ने 3-1 से सीरीज जीती
टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने संजू
बता दें कि संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वह तिलक वर्मा के बाद भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। संजू सैमसन ने 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 216 रन बनाए। हालांकि, दूसरे और तीसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए। संजू सैमसन के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।