खेल Featured टॉप न्यूज़

IND vs SA 2nd Test: रोहित के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले होंगे दूसरे कप्तान

IND vs SA 2nd Test, Playing XI, नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका बुधवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स में सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में भिड़ने को तैयार हैं। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 0-1 से पीछे है क्योंकि सेंचुरियन में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर अंतिम टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी।

कप्तान रोहित शर्मा के इतिहास रचने का मौका

वहीं इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा, जो उनसे पहले सिर्फ भारतीय टीम के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कर पाए हैं। यदि टीम इंडिया केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे कैप्टन बन जाएंगे। बता दें कि भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है जबकि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के आठ दौरे किए हैं। हालांकि एक बार टीम टेस्ट सीरीज ड्रा कराने में सफल हो पाई है। तब एमएस धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। ये भी पढ़ें..IND vs SA 2nd Test: प्रसिद्ध कृष्णा या फिर ये खिलाड़ी केरगा डेब्यू ? केपटाउन में कैसे होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन  धोनी की कप्तानी में 2010-11 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी। वहीं भारत को 1992-93, 1996-97, 2001-02, 2006-07, 2013, 2018 और 2021-22 में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि रोहित शर्मा चोट के कारण 2021-22 में अफ्रीकी देश के दौरे पर नहीं थे। ind vs sa test playing xi

प्रसिद्ध कृष्णा या फिर आवेश खान

इस मैच में सबकी नजरें टीम मैनेजमेंट पर होगी। अब देखना ये है कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है या फिर उनकी जगह आवेश खान को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। दरअसल मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। वहीं केपटाउन टेस्ट से पहले मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने संकेत दिया है कि प्रबंधन एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा जताएगा। जब रोहित (Rohit Sharma) से गेंदबाजी में संभावित बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि हमारी गेंदबाजी थोड़ी अनुभवहीन है और जब ऐसा होता है तो आपको उन पर भरोसा दिखाना होगा। ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है। पिछले मैच के बाद मैंने कहा था कि प्रसीद अपना पहला मैच खेलेंगे। "जब आप होंगे अपना पहला मैच खेलकर हर कोई घबराया हुआ है।" रोहित ने आगे कहा,"यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी बारे में है।"

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,शार्दुल ठाकुर, अवेश खान/ प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन,डेविड बेडिंघम, मार्को जानसन, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)