खेल Featured टॉप न्यूज़

IND vs SA 2nd Test: प्रसिद्ध कृष्णा या फिर ये खिलाड़ी केरगा डेब्यू ? केपटाउन में कैसे होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 2nd Test, Playing XI, नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में आज (3 जनवरी ) से खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 0-1 से पीछे है क्योंकि सेंचुरियन में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया की नजर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी।

प्रसिद्ध कृष्णा या फिर आवेश खान

हालांकि इस मैच में सबकी नजरें टीम मैनेजमेंट पर होगी। अब देखना ये है कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है या फिर उनकी जगह आवेश खान को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। दरअसल मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और रवींद्र जड़ेजा प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं। जहां रवींद्र जडेजा पीठ की ऐंठन के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए, वहीं अभिमन्यु ईश्वरन सेंचुरियन में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। पहले टेस्ट में न सिर्फ भारत की बल्लेबाजी निराशाजनक रही, बल्कि गेंदबाजों का प्रदर्शन भी औसत रहा। ये भी पढ़ें..Indw vs Ausw: ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप, भारत को लगातार उनके घर में 10वीं बार हराया

प्रसिद्ध कृष्णा पर फिर जताया जा सकता है भरोसा

सेंचुरियन टेस्ट के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर गेंदबाजी की थी और उन्होंने 93 रन खर्च किए थे। जबकि वो सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 19 ओवर फेंके और 101 रन दिए। शार्दुल ठाकुर भी सिर्फ एक विकेट ले सके। इसके बाद से माना जा रहा था कि ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं, खासकर प्रसिद्ध कृष्णा। हालांकि, केपटाउन टेस्ट से पहले मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने संकेत दिया है कि प्रबंधन एक बार फिर प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा जताएगा। जब रोहित से गेंदबाजी में संभावित बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि हमारी गेंदबाजी थोड़ी अनुभवहीन है और जब ऐसा होता है तो आपको उन पर भरोसा दिखाना होगा। ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है। पिछले मैच के बाद मैंने कहा था कि प्रसीद अपना पहला मैच खेलेंगे। "जब आप होंगे अपना पहला मैच खेलकर हर कोई घबराया हुआ है।"

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,शार्दुल ठाकुर, अवेश खान/ प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन,डेविड बेडिंघम, मार्को जानसन, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)